Home Breaking आईएस के संपर्क में आई भारतीय मूल की कनाडाई सिख महिला

आईएस के संपर्क में आई भारतीय मूल की कनाडाई सिख महिला

0
आईएस के संपर्क में आई भारतीय मूल की कनाडाई सिख महिला
Canadian Sikh woman suspected to be an ISIS agent
Canadian Sikh woman suspected to be an ISIS agent
Canadian Sikh woman suspected to be an ISIS agent

नई दिल्ली। भारतीय खुफिया एजेंसियों को आतंकी संगठन इस्लामिक संगठन आईएसएस द्वारा भारत में दहशत फैलाने की सूचना मिली है। आईएसएस ने भारत में दहशत फैलाने के इस आतंकी संगठन ने भारतीय मूल की कनाडाई सिख महिला को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी है।

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एजेंसियों के पास उस महिला का नाम और पासपोर्ट भी है, जिस पर यह संदेह जाहिर किया गया है। यह महिला आतंकी संगठन की एंजेट के रुप में काम कर रही है। इस संबंध में हवाईअड्डे को अलर्ट जारी किया गया है।

संभावना जताई जा रही है कि यह कनाडाई सिख महिला दिल्ली में बम धमाकों की घटना को अंजाम दे सकती है। एजेंसियों के पास उस महिला की सभी जानकारी उपलब्ध है लेकिन सुरक्षा कारणों से एजेंसी उस महिला का नाम उजागर नहीं कर रही हैं।

हालांकि महिला के राजधानी में प्रवेश को लेकर सभी संभावित रास्तों का खाका तैयार करने में वह जुट गई है। इसके लिए दूसरे देशों के साथ भी संपर्क किया जा रहा है।

जानकारी हो कि इससे पहले भी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया था कि बाहरी देशों में रह रहे भारतीय इस्लामिक स्टेट की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

ये आतंकी संगठन भारतीय युवाओं को लालच दे रहा हैं। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सिख महिला को आतंकी संगठन ने अपनी ओर आकर्षित किया है।