Home India City News एक लाख रूपए रिश्वत लेते आयकर अधिकारी अरेस्ट

एक लाख रूपए रिश्वत लेते आयकर अधिकारी अरेस्ट

0
एक लाख रूपए रिश्वत लेते आयकर अधिकारी अरेस्ट
cbi arrests income tax officer for taking bribe in pune
cbi arrests income tax officer for taking bribe in pune
cbi arrests income tax officer for taking bribe in pune

मुंबई। पुणे में स्थित स्वारगेट इलाके में एक लाख रूपये रिश्वत लेते हुए आयकर विभाग के अधिकारी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार आयकर अधिकारी राजेंद्र दोंड से पूछताछ कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार स्वारगेट इलाके में शिकायतकर्ता सुरेश ढमाले ने 2012 में फ्लैट व दुकान खरीदा था। उस समय खरीदी की गई दुकान व फ्लैट की रेडी रेकनर की कीमत व प्रत्यक्ष दी गई कीमत में 35 लाख रूपए का अंतर दिख रहा था।

इसी मामले को लेकर आयकर अधिकारी राजेंद्र दोंड शिकायतकर्ता को परेशान कर रहे थे और मामले को निपटाने के लिए 2 लाख रूपये मांग रहे थे।

बताया जा रहा है कि राजेंद्र दौंड द्वारा बार-बार परेशान किए जाने के बाद शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो से किया था जिससे सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस मामले में राजेंद्र दोंड को एक लाख रूपयेए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।