Home Rajasthan Ajmer अजमेर दरगाह की दानपेटियों से निकले 70 लाख रुपए से ज्यादा

अजमेर दरगाह की दानपेटियों से निकले 70 लाख रुपए से ज्यादा

0
अजमेर दरगाह की दानपेटियों से निकले 70 लाख रुपए से ज्यादा
more than Rs 70 lakh found in Ajmer Dargah Donation boxes
more than Rs 70 lakh found in Ajmer Dargah Donation boxes
more than Rs 70 lakh found in Ajmer Dargah Donation boxes

अजमेर। अजमेर दरगाह की दानपेटियों से 70 लाख रुपए से अधिक की रकम निकली। इन पेटियों में विदेशी मुद्रा सहित कई आभूषण भी मिले।

नोटबंदी के कारण हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को इन पीली दानपेटियों को खोला गया था। लगातार दूसरे दिन शुक्रवार तक चली गिनती में 14 दानपेटियों से 70 लाख रुपए से अधिक की भारतीय मुद्रा प्राप्त की गई। साथ ही कई विदेशी मुद्रा के साथ आभूषण भी पेटियों में मिले।

बतादें कि लगातार 21 घंटे तक दानपेटियों की गिनती चली तथा इस दौरान 12 लोगों ने गिनती के कार्य को किया। रिसीवर व दरगाह नाजि़म ने दानपात्रों की गिनती पूरी की।

इस दौरान दरगाह नाजि़म, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि, खादिम और एसबीआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे। दानपेटियों में मिले पुराने पांच सौ और एक हजार के नोटों को बैंक में जमा किया जाएगा।