Home India City News दलाई लामा के 82वें जन्मदिन पर लेह में जश्न

दलाई लामा के 82वें जन्मदिन पर लेह में जश्न

0
दलाई लामा के 82वें जन्मदिन पर लेह में जश्न
Celebrations in Leh as Spiritual Leader Dalai Lama Turns 82
Celebrations in Leh as Spiritual Leader Dalai Lama Turns 82
Celebrations in Leh as Spiritual Leader Dalai Lama Turns 82

लेह। आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा गुरुवार को 82 वर्ष के हो गए हैं। इस अवसर पर हजारों की संख्या में तिब्बतियों ने उनके जन्मदिवस समारोह में हिस्सा लिया।

लेह के बाहरी इलाके के शिवास्तल पोडरंग परिसर में गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में पारंपरिक पोशाक पहने लोग इकट्ठा हुए।

मध्य तिब्बती प्रशासन (सीटीए) के प्रवक्ता ने बताया कि दलाई लामा की दीर्घायु के लिए विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। तिब्बती लोग दलाई लामा को ‘जीवित भगवान’ के रूप में पूजते हैं।

तिब्बत के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगे ने भी इस उत्सव में हिस्सा लिया। दलाई लामा के कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक दलाई लामा 30 जुलाई तक शिवास्तल पोडरंग में ही रूकेंगे।

दलाई लामा का जन्म छह जुलाई 1935 को तिब्बत में हुआ था। वह 1959 में चीनी शासन के खिलाफ विद्रोह के बाद तिब्बत छोड़कर चले गए थे।

उन्हें लोकतंत्र एवं स्वतंत्रता की बहाली के लिए अपने अहिंसक अभियानों के लिए 1989 में नोबल शांति पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।