Home Breaking कैशलेस का संदेश फैलाने को चैकबुक जैसा बनाया शादी का कार्ड

कैशलेस का संदेश फैलाने को चैकबुक जैसा बनाया शादी का कार्ड

0
कैशलेस का संदेश फैलाने को चैकबुक जैसा बनाया शादी का कार्ड
cheque book style wedding cards for people aware about cashless economy
cheque book style wedding cards for people aware about cashless economy
cheque book style wedding cards for people aware about cashless economy

सूरत। केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद सरकार अब लोगों को कैशलेस ट्रान्जेक्शन के लिए जागरूक कर रही है, तब सूरत के एक परिवार ने इस संदेश को फैलाने और लोगों जागरुक करने के उद्देश्य से परिवार की बेटी की शादी का आमंत्रण कार्ड चैक बुक जैसा छपवाया है।

रामपुरा नुरी मोहल्ला निवासी नजीर अहमद अन्सारी उर्फ मुन्नाभाई के यहां 17 दिसंबर को बेटी का निकाह है। एक तरफ नोटबंदी के चलते शादी समारोह में दिक्कतें आ रही है।

रुपयों के लिए लोग बैंक और एटीएम पर कतार में खड़े नजर आ रहे हैं, ऐसे माहौल में निकाह यादगार बन जाए और लोगों कैशलेस ट्रान्जेक्शन के प्रति जागरुक बने इसलिए उन्होंने निकाह के लिए जो आमंत्रण कार्ड छपवाया है वह चैकबुक की तरह है।

जैसे ही लोगों के हाथ में कार्ड दिया जाता है उन्हे कैशलेस का संदेशा मिलता है। उन्होंने बताया कि यह आइडिया उन्हें उनके भतीजे ने दिया। चार पन्नों की आमंत्रण पत्रिका की डिजाइन चैकबुक जैसी ही है।

उन्होंने बताया कि जब वह रिश्तेदार और परिचितों को यहां कार्ड देने जा रहे है, तो चैकबुक देखकर लोग चौंक जाते है। सोचते है कि आखिर चैकबुक क्यों दी जा रही है, लेकिन पन्ने खोलते ही पता चलता है कि चैकबुक नहीं शादी का कार्ड है।