Home Breaking छिंदवाड़ा-बैतूल पैसेंजर ट्रेन की टूटी कपलिंग, हादसा टला

छिंदवाड़ा-बैतूल पैसेंजर ट्रेन की टूटी कपलिंग, हादसा टला

0
छिंदवाड़ा-बैतूल पैसेंजर ट्रेन की टूटी कपलिंग, हादसा टला
Chhindwara Betul passenger train's coupling breaks major accident averted im madhya pradesh
Chhindwara Betul passenger train's coupling breaks major accident averted im madhya pradesh
Chhindwara Betul passenger train’s coupling breaks major accident averted im madhya pradesh

छिंदवाडा। छिंदवाड़ा-बैतूल पैसेंजर ट्रेन की कपलिंग टूटने से बड़ा हादसा होते-होते टला। ये हादसा छिंदवाड़ा जिले के नवेगांव से मरकाढाना रेलवे स्टेशन के बीच हुआ।

हालांकि इस दौरान ट्रेन की कई बोगियां पीछे चली गई और ये माजंरा देख यात्रियों में हड़कंप मच गई, घबराहट में लोगों ने डिब्बे से छंलाग लगा दी।

रेल्वे के मुताबिक छिंदवाड़ा से बैतूल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 59396 कल जिले की जुन्नारदेव तहसील के नवेंगाव स्टेशन से बैतूल जाने के लिए सुबह 12 बोगियो के साथ रवाना हुई।

रास्ते में मरकाढाना स्टेशन पहुचने के पहले ट्रेन के इंजन से बोगियो को जोड़ने वाला कपल धमाके साथ टूट गया। इससे ट्रेन की बोगियां लगभग तीन सौ मीटर तक पीछे चली गई, घबराहट में अनेक यात्री डिब्बे से कूद गए, किंतु हादसें में कोई जनहानि नही हुई।

जुन्नारदेव स्टेशन मास्टर आर के बरखाने ने बताया कि ट्रेन अनकपल होने का मैसेज आया था पर बाद में ड्राइवर द्वारा पावर फेल होने की बात बताई गई।

ट्रेन के अनकपल होने की इस घटना के सन्दर्भ में मुझे पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। इस मामले का पूर्ण संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाएगी। ट्रेन के अनकपल होने की यह बड़ी असामान्य घटना है।
ब्रजेश कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक,नागपुर