Home World Asia News प्रदूषण के चलते चीन में चल पड़ा शुद्ध हवा का कारोबार

प्रदूषण के चलते चीन में चल पड़ा शुद्ध हवा का कारोबार

0
प्रदूषण के चलते चीन में चल पड़ा शुद्ध हवा का कारोबार
china's pollution levels spark boom in sale of air purifier business
china's pollution levels spark boom in sale of air purifier business
china’s pollution levels spark boom in sale of air purifier business

बीजिंग। चीन के अधिकतर हिस्सों में प्रदूषण के चलते धुंध फैलने की घटनाओं के बाद अब वहां शुद्ध हवा का कारोबार शुरु हो गया है। मजेदार बात है कि ग्रामीण लोग पर्यटकों को शुद्ध हवा थैलियों में भरकर बेच रहे हैं और पर्यटक इसे खरीद रहे हैं।

चीन के दक्षिणी इलाके में स्थित गुआंगडोंग प्रांत के लोग इन दिनों पर्यटकों को शुद्ध हवा बेच रहे हैं। गुआंगडोंग स्थित लियानशान पहाड़ के इलाके के ग्रामीण इलाके में आने वाले पर्यटकों को लगभग 100 रुपए से 300 रुपए में स्थानीय शुद्ध हवा से भरा बैग बेच रहे हैं।

कुछ पर्यटकों के लिए यह आनंद का विषय है तो कुछ के लिए उत्सुक्ता का। लियानशान पहाड़ गुआंगडोंग का वनों से ढका सबसे बड़ा क्षेत्र है।

हवा बेचने वाले खरीदारों को आकर्षित करने के लिए खास आवाजें लगाते हैं। वे ‘हवा खरीदना सेहत खरीदने के बराबर है’ और ‘औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त हवा ले लो’ कहकर पर्यटकों को बुलाते हैं।