Home India City News पहले बहन को फोन कर बताया, फिर लगा दी तालाब में छलांग

पहले बहन को फोन कर बताया, फिर लगा दी तालाब में छलांग

0
पहले बहन को फोन कर बताया, फिर लगा दी तालाब में छलांग
class 11th students commits suicide in bhopal over family dispute
class 11th students commits suicide in bhopal over family dispute
class 11th students commits suicide in bhopal over family dispute

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने परिजनों की डांट से नाराज होकर बड़े तालाब में छलांग लगा ली। आत्महत्या करने से पहले छात्र ने अपनी बहन को फोन कर तालब में कूदने की बात कही थी।

परिजन जब मौके पर पहुंचे तो वहां मोबाईल मिला लेकिन छात्र नहीं। पुलिस ने देर रात गोताखोरों की मदद से छात्र के शव को तालाब से निकाला।

जानकारी के अनुसार जवाहर चौक पानी की टंकी की पास रहने वाला 19 वर्षीय छात्र ध्रुव बयानी कोटरा स्थित शिवा स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र था। रविवार शाम को उसकी परिजनों से किसी बात पर बहस हो गई थी, जिसके बाद नाराज होकर वह घर से चला गया।

सीएसपी आरडी भारद्वाज के मुताबिक शाम करीब 7:55 बजे ध्रुव ने अपनी बहन को कॉल किया और कहा कि भदभदा पुल से मेरा फोन उठा लेना, मैं तालाब में कूद रहा हूं।

आत्महत्या की बात सुनकर परिजन घबरा गए और तुरंत प्रेमपुरा घाट पहुंचे। वहां उन्हें मोबाइल फोन तो मिला, लेकिन छात्र नहीं। काफी देर तक छात्र को आस पास तलाश करने के बाद परेशान परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची कमला नगर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रात करीब साढ़े 11 बजे छात्र का शव तालाब से बाहर निकाला।

वहां से गुजर रहे लोगों के अनुसार छात्र को तलाब में छलांग लगाते हुए कई लोगों ने देखा था, इस दौरान उसे बचाने के लिए एक युवक भी कूदा था, लेकिन कुछ देर बाद वह पानी से बाहर निकल आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

https://www.sabguru.com/indore-tiger-escaped-from-its-cage-catches-after-2-hours/