Home India City News पहले शाही स्नान के बाद दूसरी बार उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

पहले शाही स्नान के बाद दूसरी बार उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

0
पहले शाही स्नान के बाद दूसरी बार उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
cm shivraj singh chauhan arrived second time in Ujjain after first royal bath
cm shivraj singh chauhan arrived second time in Ujjain after first royal bath
cm shivraj singh chauhan arrived second time in Ujjain after first royal bath

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाही स्नान के बाद सोमवार को दूसरी बार उज्जैन पहुंचे। उन्होंने सिंहस्थ मध्यावधि में ग्राम निनौरा में होने वाले वैचारिक महाकुंभ स्थल पर तैयारियों का अवलोकन किया।

चौहान ने कहा कि परम्परागत सिंहस्थ महाकुंभ और वैचारिक कुंभ दुनिया को शान्ति का सन्देश देगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्पूर्ण विश्व को वैचारिक महाकुंभ का निष्कर्ष समर्पित करेंगे। इस दौरान सांसद डॉ. चिन्तामणि मालवीय, विधायक अनिल फिरोजिया और इकबाल सिंह गांधी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नैतिक मूल्यों पर आधारित वैचारिक महाकुंभ का आयोजन प्रदेश में सदियों बाद किया जा रहा है। परम्परागत कुंभ तो 30 से 40 दिन में होते चले आ रहे हैं, लेकिन वैचारिक महाकुंभ का आयोजन सबसे अहम है।

यहां विश्व के संत-महंत चर्चा कर शान्ति का सन्देश विश्व को देंगे। आज ऐसे कई विषय हैं, जिन पर चिन्तन-मनन कर आवश्यक कदम उठाना जरूरी है। इसमें सबसे मुख्य है नैतिक मूल्य आधारित जीवन कैसे हो।

साथ ही कृषि विज्ञान और आध्यात्म, महिला सशक्तिकरण इत्यादि विषयों ने दुनिया को झकझोर दिया है। आज जरूरी है कि इन विषयों पर महत्वपूर्ण और ठोस चिन्तन के परिणाम सामने आयें, जिस पर दुनिया अमल करे।