Home UP Bahraich बहराइच में नवरात्र पर सांप्रदायिक बवाल, पुलिस बल तैनात

बहराइच में नवरात्र पर सांप्रदायिक बवाल, पुलिस बल तैनात

0
बहराइच में नवरात्र पर सांप्रदायिक बवाल, पुलिस बल तैनात

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र में बुधवार रात गाजे बाजे के साथ स्थापना के लिए जा रही एक दुर्गा प्रतिमा के ऊपर कुछ अराजक तत्वों ने गंदा पानी फेंक दिया।

इसके बाद दुर्गा प्रतिमा के साथ चल रही सैकड़ों लोगों की भीड़ बुरी तरह आक्रोशित हो गई और बवाल करने लगे। इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

घटना के बाद दोनों तरफ से पथराव व तोड़फोड़ के बाद तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। घटना से नाराज लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर स्थापना के लिए जा रही दुर्गा प्रतिमा को सड़क पर रोककर जाम लगा दिया।

दो गुटों में भड़के इस सांप्रदायिक बवाल की भनक पाते ही मौके पर पहुंचे सिटी एसपी कमलेश दीक्षित ने दुर्गा प्रतिमा का अपमान करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का भरोसा जताया, तब जाकर आक्रोशित लोगों का गुस्सा किसी तरह शांत हुआ।

पुलिस ने हालात को भांपते हुए मौके पर दो कंपनी पीएसी के साथ ही भारी पुलिस बल तैनात की है।