Home UP Agra इलाहाबाद में विवादित पोस्टर बना रहा कौतूहल का विषय

इलाहाबाद में विवादित पोस्टर बना रहा कौतूहल का विषय

0
इलाहाबाद में विवादित पोस्टर बना रहा कौतूहल का विषय
controversial poster in Allahabad
controversial poster in Allahabad
controversial poster in Allahabad

इलाहाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इलाहाबाद आगमन पर उनके स्वागत में कई स्थानों पर पोस्टर लगाए गए। जिनमें कुछ होर्डिंग पर उन नेताओं के चित्र हैं जो आम लोगों के लिए कौतूहल बना हुआ था।

अब यह राजनीतिक चमत्कार है या साजिश यह तो आने वाला समय बताएगा, फिलहाल बीती रात सारे पोस्टरों को हटा दिया गया और जो बचे थे उन्हें मंगलवार सुबह फाड़ दिया गया।

इन पोस्टरों में समाजवादी पार्टी से जुड़े अतीक अहमद है, इनके साथ नन्द कुमार नन्दी जो बसपा से कांग्रेस में गए हैं। इन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता केशरीनाथ त्रिपाठी को हराया था, यह भी भाजपा मे नहीं है।

इसी तरह गैर भाजपाई हर्ष बर्धन बाजपेई हैं। बहरहाल उक्त पोस्टरों से शहर में खलबली मची हुई हुई थी और लोग एक-दूसरे से पूछते नजर आए। इस बारे में भाजपा का कोई पदाधिकारी भी बोलने को तैयार नहीं, उनका यह कहना होता था कि हमें नहीं मालूम।