Home India City News पहाडी मंदिर पर 27 को प्रधानमंत्री मोदी फहरा सकते हैं झंडा

पहाडी मंदिर पर 27 को प्रधानमंत्री मोदी फहरा सकते हैं झंडा

0
पहाडी मंदिर पर 27 को प्रधानमंत्री मोदी फहरा सकते हैं झंडा
country's highest flag post to fly on dec 27 at Pahari mandir in ranchi
country's highest flag post to fly on dec 27 at Pahari mandir in ranchi
country’s highest flag post to fly on dec 27 at Pahari mandir in ranchi

रांची। पहाडी मंदिर में सबसे उंचा झंडा लगाने का काम में तेजी से चल रहा है। झंडे का फाउंडेशन का काम पूरा हो गया है। जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा फहरा कर इसका उद्घाटन करेंगे।

झंडा लगाने के लिए निर्माण स्थल पर ढलाई का काम चल रहा है। इस कार्य में चार सौ से अधिक मजदूर लगेे हैं। विश्व का सबसे उचा झडा रांची में लहरायेगा। इसको लेकर लोगों में उत्साह है।

गौरतलब है कि रांची पहाडी पर लंबे समय से ही तिरंगा फहराने की परंपरा चली आ रही है। बताया जा रहा कि देश में किसी भी मंदिर पर झंडा फहराने का प्रचलन नहीं है। वहीं मंदिर के जीर्णेद्धार के काम में भी तेजी आयी है।

पहाडी के पश्चिमी छोर पर एक लिफ्ट लगाने का काम चल रहा है। लिफ्ट लगने के बाद श्रद्वालुओं को पहाडी बाबा के दर्शन करने में आसानी होगी।

मंदिर के संुदरीकरण के तहत उपरी हिस्से में बने हॉल को तोडा जा रहा है। यह सभी कार्य विशेषज्ञों के देख-रेख में हो रहा है।