Home India City News कुत्ते के लिफ्ट में जाने पर चुकाने होंगे 5 लाख!

कुत्ते के लिफ्ट में जाने पर चुकाने होंगे 5 लाख!

0
कुत्ते के लिफ्ट में जाने पर चुकाने होंगे 5 लाख!
couple threatened with rs 5l fine for taking dog in lift
couple threatened with rs 5l fine for taking dog in lift
couple threatened with rs 5l fine for taking dog in lift

मुंबई।  मुंबई शहर के चूनाभटटी क्षेत्र में स्थित सुमंगल बिल्डिंग में रहने वाले डॉ. दंपति को सोसायटी ने नोटिस देते हुए कहा है कि यदि वे कुत्ते के साथ लिफ्ट में दुबारा दिखे तो उनसे 1000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से वसूला जाएगा।

बताया जाता है कि यह डॉ. दंपत्ति यहां पर पिछले डेढ वर्षों से रह रहा है। सोसायटी द्वारा दी गई चेतावनी पर यदि अमल किया जाता है तो उन्हें तकरीबन 5 लाख रुपए भरने पडेंगे।
गौरतलब है कि सुमंगल बिल्डिंग में पिछले डेढ वर्ष से डॉ. संतोष शिंदे व  डॉ. तृप्ति शिंदे किराएदार के रूप में निवासरत हैं। डॉ. संतोष शिंदे का कहना है कि यह स्थान उनके क्लिनिक से करीब है, इसलिए वे यहां पर रहने के लिए आए हैं।

डॉ. शिंदे का कहना है कि वे जब से इस सोसायटी में रहने आए हैं, तब से उन्हें परेशान किया जा रहा है।

सोसायटी पदाधिकारियों का कहना है कि कुत्ता लिफ्ट में मलमूत्र त्याग देता है, इससे लिफ्ट में गंदगी फैलती है। गंदगी फैलने से सोसायटी के लोग बीमार पड जाएंगे। इसलिए कुत्ते के लिफ्ट में जाने पर पाबंदी लगाई गई है।

सोसायटी अध्यक्ष का कहना है कि बिल्डिंग के 38 रहिवासियों ने उनके पास इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाई है। वैसे भी लिफ्ट में नो डॉगस एलाउड का स्टीकर लगा हुआ है। कुत्ते को लिफ्ट में न ले जा पाने के कारण इस दंपत्ति के सामने बडी समस्या आ खडी हुई है।