Home Bihar रूठे मुलायम को मनाने पहुंचे लालू और शरद, मुलायम ने साधा मौन

रूठे मुलायम को मनाने पहुंचे लालू और शरद, मुलायम ने साधा मौन

0
रूठे मुलायम को मनाने पहुंचे लालू और शरद, मुलायम ने साधा मौन
crisis in janata parivar : RJD supremo lalu yadav and JD-U President Sharad yadav meets SP chief mulayam singh yadav
crisis in janata parivar : RJD supremo lalu yadav and JD-U President Sharad yadav meets SP chief  mulayam singh yadav
crisis in janata parivar : RJD supremo lalu yadav and JD-U President Sharad yadav meets SP chief mulayam singh yadav

नई दिल्ली। चार सितंबर भाषा बिहार में बने भाजपा-विरोधी गठबंधन से समाजवादी के यकायक बाहर निकलने से झटका लगने के बाद राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद और जदयू प्रमुख शरद यादव ने शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव से यहां मिलकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन गठबंधन को सपा मुखिया की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव द्वारा गुरुवार को लखनऊ में उनकी पार्टी सपा के गठबंधन से अलग होने की घोषणा किए जाने के बाद राजद और जदयू ‘महागठबंधन’ को बचाने के जुगत में जुट गए हैं।

यादव ने कहा था कि राज्य में सीटों के बंटवारे को लेकर प्रदेश के बड़े दलों ने सपा से सलाह नहीं किया, जिससे पार्टी अपमानित महसूस कर रही है। गठबंधन को बचाने की कोशिश में पटना से दिल्ली आए लालू प्रसाद ने, मुलायम के साथ दो घंटे चली बैठक के बाद कहा कि बातचीत चल रही है। बातचीत जारी रहेगी।

सभी 200 सीटें राजद और जदयू दोनों की 100-100 नेताजी और समाजवादी पार्टी की हैं। जब साथ आए तो देश में संदेश गया कि हम भाजपा को हरा देंगे।

उन्होंने कहा कि मुलायम हमारे अभिभावक हैं। उनपर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है कि गठबंधन बना रहे। साम्प्रदायिकता देश के लिए खतरा है। सभी इसे समाप्त करना चाहते हैं। हमने नेताजी से इसपर पुनविचार करने को कहा है, बिहार में ताकि एक समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष सरकार बन सके।

लालू और मुलायम सिंह के बीच हुई इस बैठक में शरद यादव भी मौजूद थे। मुलायम के समधी लालू ने सपा प्रमुख के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों का भी हवाला देते हुए कहा कि उनके पास सारे अधिकार हैं। गौरतलब है कि लालू की बेटी का विवाह मुलायम के भाई के पोते के साथ हुआ है।