Home India City News बिसाहड़ा के महाशिव मंदिर के पुजारी ने गांव छोड़ा

बिसाहड़ा के महाशिव मंदिर के पुजारी ने गांव छोड़ा

0
बिसाहड़ा के महाशिव मंदिर के पुजारी ने गांव छोड़ा
dadri lynching : priest left Bishada village after cow slaughter rumours as tension
dadri lynching : priest left Bishada village after cow slaughter rumours as tension
dadri lynching : priest left Bishada village after cow slaughter rumours as tension

बिसाहड़ा। उत्तर प्रदेश में दादरी के बिसाहड़ा गांव के उस महाशिव मंदिर का पुजारी अब मंदिर में नहीं आ रहा है, जिस पर लाउडस्पीकर से गोमांस संबंधी अफवाह फैलाने का आरोप लग रहा है।

ऐसी अफवाह के कारण गांव में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। गांव वालों ने बताया कि रमन नाम का यह पुजारी घटना के दो तीन-दिन बाद तक मंदिर में ही था।

इसी बीच पुलिस ने गांव के कुछ लड़कों को हिंसा में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लेना शुरू कर दिया और मीडिया में खबर आने लगी कि मंदिर के पुजारी ने लाउडस्पीकर से गोमांस के संबंध में घोषणा करके गांव वालों को भड़काया था। यह खबर आने के बाद से पुजारी ने मंदिर में आना बंद कर दिया है।

इस बीच पुलिस ने दावा किया है कि पुजारी सहारनपुर का रहने वाला है और वह अपने गांव चला गया है। गांव में यह बताने को कोई तैयार नहीं है कि मंदिर से इस तरह की कोई घोषणा हुई थी या नहीं हुई थी।

मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया था लेकिन उन्हें ध्यान नहीं आ रहा है कि मंदिर से इस तरह की घोषणा हुई थी कि नहीं।

मंदिर के बाहर मिठाई की दुकान चला रहे लालू ने बताया कि गांव में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पहले ही वह हमेशा की तरह दुकान बंद करके घर चला गया था। उसे तब तक पता भी नहीं था कि गांव में इस तरह की अफवाह है। जब तक वह दुकान में था, मंदिर में लाउडस्पीकर पर इस तरह की घोषणा उसने नहीं सुनी।

ग्रामीणों के अनुसार पुजारी मंदिर में ही रहता था और उसके पास गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता था। शाम को अक्सर उसके पास लोग बैठकर बातें करते थे। रमन कहां का रहने वाला है, इस बारे में लोगों ने जानकारी होने से इनकार किया।