![बोरवेल में बच्ची गिरने के मामले में पटवारी निलम्बित बोरवेल में बच्ची गिरने के मामले में पटवारी निलम्बित](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/10/dausa.jpg)
![Patwari suspended in the case of a child falling into borewell in dausa](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/10/dausa.jpg)
जयपुर। राजस्थान में दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में एक बोरवेल में बच्ची के गिरने के मामले में हल्के के पटवारी को निलम्बित कर दिया गया हैं।
दौसा कलेक्टर एस एस तंवर ने बताया कि इस मामले में हल्के के पटवारी उमेश द्विवेदी को निलम्बित कर दिया गया हैं और संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी आदि को नोटिस दिया गया है कि ऐसी घटना की पुनर्रावृत्ति नहीं हों इसके इंतजाम किए जाए।
तंवर ने बताया कि जिले में खुले बोरवेलों को शीघ्र ढकने के निर्देश दिए गए हैं तथा बिना अनुमति के बोरवेल भी नहीं खोदने दिए जाए। उल्लेखनीय हैं कि कल दोपहर लालसोट क्षेत्र के बिहारीपुरा गांव की नाडी मलवास ढाणी में दो साल की ज्योति दो सौ फुट गहरे बोरवेल में गिर गई।
बच्ची बोरवेल में करीब 60 फुट गहराई पर अटकी रही जिसे बारह घंटों की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया।