Home India City News गुरेज के बर्फीले तूफ़ान में 15 जवानों समेत 21 लोगों की मौत

गुरेज के बर्फीले तूफ़ान में 15 जवानों समेत 21 लोगों की मौत

0
गुरेज के बर्फीले तूफ़ान में 15 जवानों समेत 21 लोगों की मौत
death toll in avalanche in gurez sector of kashmir climbs to 21
death toll in avalanche in gurez sector of kashmir climbs to 21
death toll in avalanche in gurez sector of kashmir climbs to 21

जम्मू। कश्मीर घाटी के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में दो विभिन्न हिमस्खलन की घटनाओं में सेना के जवानों के दब जाने के बाद से लगातार बचाव अभियान जारी है।

बचाव अभियान के तहत शुक्रवार को भी कई शवों को निकाला गया। ऐसे में अब तक हिमस्खलन में मरने वालों की कुल संख्या 21 हो गई है, जिसमें पांच आम नागरिकों से साथ 15 जवान की मौत हुई है।

उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी को हुए एक हिमस्खलन में सेना की गुरेज सेक्टर के एक आर्मी कैंप को नुकसान हुआ था जिसके बाद सेना के जवानों के बर्फ में दब जाने की खबर मिली थी।

इस दौरान सेना द्वारा जारी एक बचाव अभियान में एक जेसीओ और 6 जवानों को बर्फ के नीचे से निकालकर बचा लिया गया था।

वहीं एक दूसरे हिमस्खलन में इसी पोस्ट की ओर जा रही सेना की एक पेट्रोलिंग पार्टी के लापता होने की सूचना मिली थी जिसके बाद भारी बर्फबारी और खराब मौसम के बीच सेना का बचाव अभियान शुरू हुआ।

खराब मौसम के कारण हो रही दिक्कतों के बीच सेना ने अब तक 15 जवानों के शवों को बरामद किया है। जबकि पांच नागरिकों के शव भी निकाले गए हैं।