Home Breaking पेट्रोल के दामों में हुई गिरावट, जानिए कितने रूपए प्रतिलीटर हुआ सस्ता

पेट्रोल के दामों में हुई गिरावट, जानिए कितने रूपए प्रतिलीटर हुआ सस्ता

0
पेट्रोल के दामों में हुई गिरावट, जानिए कितने रूपए प्रतिलीटर हुआ सस्ता
Decrease in petrol prices, know how much rupee was cheap
Decrease in petrol prices, know how much rupee was cheap

Decrease in petrol prices, know how much rupee was cheap

दमन : रोजाना प्राइस रिवाइजिंग पैटर्न के चलते दमन में आज 24 December 2017 को पेट्रोल की कीमत 67.63 रुपए प्रति लीटर के लेवल पर पहुंच गई हैं। इससे पहले कल पेट्रोल की कीमत 67.65 रुपए प्रति लीटर के लेवल पर थीं।

देश के तीनों बड़ी पेट्रोलियम कंपनियां इंडियन ऑयल Indian Oil, भारत पेट्रोलियम Bharat Petroleum और हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम Hindustan Petroleum इंटरनेशनल Market के आधार पर Petrol की कीमतें रोजाना रिवाइज करती हैं। इसके चलते दमन में Petrol की कीमतें रोज सुबह 6 बजे बदल जाती हैं।

इससे पहले की व्‍यवस्‍था के तहत Petrol की कीमतें हर 15 दिन में बदलती थीं। बाद में 16 जून 2017 से इनकी कीमतों में रोज बदलाव होता है। शुरुआत में 1 मई से पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत 5 शहरों पुडुचेरी, विशाखापट्नम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में Petrol के Price की रोजाना समीक्षा होती थी।

रो पड़ी ROHIT के शतक मारने से

हालांकि प्रयोग सफल होने के बाद रोजाना Price रिवाइज होने वाली व्‍यवस्‍था को 16 जून से पूरे देश में लागू कर दिया गया। बता दें कि हर 15 दिन पर कीमतें रिवाइज होने की पुरानी व्यवस्था एक अप्रैल 2002 को शुरू हुई।

1920 से भी डरावनी हो सकती है यह फिल्म

इसके तहत पिछले 15 दिन में इंटरनेशनल मार्केट में Petrol और डीजल की कीमतों में बदलाव और इंटरनेशनल मार्केट में रुपए की कीमतों के आधार पर कीमतों में यह बदलाव किया जाता था। दरअसल सरकार पेट्रोलिेयम पदार्थों को नियंत्रण मुक्‍त करना चाहती थी।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE