Home India City News दिल्ली चुनावों में हार के लिए मैं जिम्मेदार?

दिल्ली चुनावों में हार के लिए मैं जिम्मेदार?

0
दिल्ली चुनावों में हार के लिए मैं जिम्मेदार?
defeat of the BJP in Delhi, don't blame modi : sakshi maharaj
defeat of the BJP in Delhi, don't blame modi : sakshi maharaj
defeat of the BJP in Delhi, don’t blame modi : sakshi maharaj

एट। गेरूआ वस्त्रधारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं उन्नाव लोकसभा क्षेत्र से सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को पार्टी के लिए फिर मुसीबत खड़ी करते हुए यहां व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में हार के लिए वह ही जिम्मेदार हैं।

साक्षी महाराज ने कहा कि मैंने हिन्दू महिलाओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी इसलिए दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की यह दुर्गति हुई। संवाददाताओं ने जब साक्षी महाराज से पूछा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में करारी हार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिम्मेदार हैं या भाजपा तो उन्होंने कहा कि साक्षी महाराज, क्योंकि साक्षी महाराज ने हिन्दू महिलाओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी इसलिए दिल्ली में भाजपा की इतनी बुरी पराजय हुई।

उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के लिए वह न मोदी और न ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को जिम्मेदार ठहरा सकते। भाजपा सांसद ने कहा कि जो गलती हमने दिल्ली में की वह गुस्ताखी हम बिहार, असम, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में नहीं करेंगे। साक्षी महाराज से जब दिल्ली में की गई गलती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये बातें कैमरे के सामने और मीडिया के समक्ष नहीं की जाती। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अभी भी हिन्दू महिलाओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह देने वाले अपने बयान पर कायम हैं तो उन्होंने उसका खंडन न करते हुए कहा कि यह मीडिया पर सोचने के लिए छोड़ दिया है।

भाजपा के फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज सेे जब यह कहा गया कि उनके विवादास्पद बयानों की वजह से भाजपा नेतृत्व उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में सोच रहा है तो उन्होंने कहा कि न कोई कार्रवाई विचाराधीन थी न है और न कोई कार्रवाई कभी हो सकती है। साक्षी महाराज पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ क ार्रवाई के बारे में कहीं कोई सोच नहीं, विचार नहींं, लेना नहीं-देना नहींं।

इन मीडिया वालों को मैं हाथ जोडू, पता नहीं कहां से इस तरह की खबरें ले आते हैं। साक्षी महाराज यहां भाजपा नेता एवं वकील विजितेन्द्र गुप्ता के पुुत्र राघवेन्द्र के निधन पर परिजनों को सांत्वना देने आए थे। राघवेन्द्र की मंगलवार सुबह ह्वदयाघात से मृत्यु हो गई थी। उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि गुप्ता के दो पुत्र हैं, अगर एक ही पुत्र होता तो घर का क्या हाल होता। यह बात उन्होंने चार बच्चों वाले अपने बयान को उचित ठहराते हुए कही।