Home India City News दिल्ली मेट्रो ट्रेन में फ्लोर पर बैठे तो देना होगा 200 रुपए का जुर्माना

दिल्ली मेट्रो ट्रेन में फ्लोर पर बैठे तो देना होगा 200 रुपए का जुर्माना

0
दिल्ली मेट्रो ट्रेन में फ्लोर पर बैठे तो देना होगा 200 रुपए का जुर्माना
Delhi Metro evict those sitting on train floor
Delhi Metro evict those sitting on train floor
Delhi Metro evict those sitting on train floor

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में अब सफर के दौरान फ्लोर पर बैठने पर 200 रुपए का जुर्माना लग सकता है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अनुसार पीक ऑवर्स के दौरान जब सहयात्रियों को ठीक से खड़े होने की भी जगह नहीं मिलती है और कुछ लोग फ्लोर पर बैठे रहते हैं। इस आदत को बुनियादी शिष्टाचार के खिलाफ मानते हुए मेट्रो ने यह कदम उठाया है।

सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को येलो लाइन पर मेट्रो स्क्वॉयड ने चेकिंग कर मेट्रो में फ्लोर पर बैठे यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया।

स्क्वॉयड ने महिला कोच में फ्लोर पर बैठी यात्रियों को सुल्तानपुर, अर्जन गढ़ और घिटोरनी मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेन से उतार दिया। साथ ही कुछ यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 200 रुपए वसूले।

डीएमआरसी के अनुसार अब यह स्क्वॉयड सप्ताह के शुरुआत में और अंत में खासतौर पर मेट्रो में चेकिंग करेगा। बाकी दिनों में भी स्क्वॉयड गश्त लगा सकती है।

गौरतलब है कि सोमवार और शुक्रवार को मेट्रो में भीड़ अधिक होती है। ऐसे में अगर कुछ यात्री फ्लोर पर बैठ जाते हैं तो इस कारण खड़े होकर यात्रा कर रहे पैसेंजर्स को तो परेशानी होती ही है, स्पेस भी ज्यादा घिर जाता है।