Home Health Beauty And Health Tips पानी में नमक मिलाकर पीना सेहत के लिए है लाभदायक

पानी में नमक मिलाकर पीना सेहत के लिए है लाभदायक

0
पानी में नमक मिलाकर पीना सेहत के लिए है लाभदायक
Drinking salt in water is beneficial for drinking
Drinking salt in water is beneficial for drinking
Drinking salt in water is beneficial for drinking

अगर खाने में नमक बहुत अधिक हो तो खाना पूरी तरह बेस्वाद होता है वही कम हो तो खाना पूरी तरह फीका लगता है, लेकिन क्या कभी आपने पानी में नमक डालकर पीने के फायदों के बारे में पूरी तरह जाना है। क्या आप यह जानते हैं कि रोजाना सुबह पानी में काला नमक मिलाकर पीने से आप पूरी तरह स्वस्थ जीवन जीते हैं, ठंडे पानी में नमक कभी भी डालकर ना पिए, हल्के गर्म पानी में एक तिहाई छोटा चम्मच काला नमक मिलाकर तकरीबन 24 घंटे के लिए रख दें, जब आपको लगे कि काला नमक पूरी तरह घुल गया है तो इसके बाद थोड़ा सा काला नमक औऱ मिलाए और उसको पीले।

– आपको यहाँ बता दे कि इसे पीने से ब्‍लड शुगर, ब्‍लड प्रेशर, एनर्जी में सुधार, मोटापा और अन्‍य तरह की गंभीर बीमारियां तुरंत ठीक हो जाती है। नमक पानी लेते समय इस बात का पूरी तरह ध्‍यान रखें कि इसमें आपको सादे नमक का प्रयोग नहीं करना है,

– इससे पीने से पाचन बहुत अच्छा रहता है, मतलब खाया हुआ खाना टूट कर बहुत ही आसानी से पच जाता है ।

– एक उम्र के बाद हमारी हड्डियों में बहुत कमजोरी आ जाती है, लेकिन अगर आप इस पानी का सेवन रोज करते है तो ये कमी की पूर्ती कर हड्डियों को बहुत मजबूत बनाता है।

– अगर आप नींद की समस्‍या से परेशान है तो नमक वाले पानी का सेवन करें। ये आपके स्‍ट्रेस हार्मोन को कम कर रात को अच्‍छी नींद लाने में बहुत मदद करता है।

जानिए क्यों नए कपड़ो को पहनने से पहले धोना है जरुरी

जानिए क्यों गाय के दूध को भी फायदे के मामले में मात देता है ऊंटनी का दूध

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE