Home Breaking ईडी ने टेलर से बरामद किए 30 लाख रूपए व ढाई किलो सोना

ईडी ने टेलर से बरामद किए 30 लाख रूपए व ढाई किलो सोना

0
ईडी ने टेलर से बरामद किए 30 लाख रूपए व ढाई किलो सोना
ED seizes Rs 30 lakh cash, 2.5 kg gold from Tailor in chandigarh
ED seizes Rs 30 lakh cash, 2.5 kg gold from Tailor in chandigarh
ED seizes Rs 30 lakh cash, 2.5 kg gold from Tailor in chandigarh

चंडीगढ़। नोट बंदी के बाद चंडीगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए तीस लाख रूपये बरामद किए हैं। यह रकम चण्डीगढ़ के प्रसिद्ध टेलर के ठिकानों से बरामद हुई है।

यही नहीं प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने टेलर के यहां से ढाई किलो सोना भी जब्त किया है। ईडी की टीम टेलर से बरामद रकम के बारे में पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय को सूचना मिली थी नोट बंदी के बाद चण्डीगढ़ के बड़े टेलर ने काफी मात्रा में सोना खरीदा है।

इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम लगातार पूरे मामले पर निगाह बनाए हुए थी इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर ईडी ने शनिवार को महाराजा टेलर के चण्डीगढ़ सेक्टर 22 सी स्थित दूकान व मोहाली स्थित आवास पर एक साथ छापा मारा।

इस छापे में ईडी की टीम को ढाई किलो सोना के साथ ही तीस लाख रूपए बरामद हुए। जिसमें 18 लाख रूपये नई करेंसी के हैं। ईडी की टीम टेलर से पैसों व सोना के बारे में पूछताछ कर रही है।

ईडी टीम ने छापेमारी के दौरान टेलर की दूकान व आवास से बिल से सम्बन्धित अनेक कागजातों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। ईडी की टीम टेलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

सूत्रों की माने तो टेलर ने नोट बंदी के बाद बरामद सोना एक स्वर्ण व्यापारी से 44 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खरीदा था। तभी से वह ईडी की निगाह पर था।

गौरतलब है कि ईडी ने कुछ दिनों पहले चण्डीगढ़ के ही कपड़ा व्यापारी के आवास से दो करोड़ 18 लाख रूपए बरामद किए थे।