Home India City News आधार को वोटर आईडी से लिंक कराने का काम रुका

आधार को वोटर आईडी से लिंक कराने का काम रुका

0
आधार को वोटर आईडी से लिंक कराने का काम रुका
Election Commission suspended its nationwide activity of likining the voter ID with Aadhaar number
Election Commission suspended its nationwide activity of likining the voter ID with Aadhaar number
Election Commission suspended its nationwide activity of likining the voter ID with Aadhaar number

भोपाल। मध्यप्रदेश में आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कराने का काम रोक दिया गया है। दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर फिलहाल इस कार्य को स्थगित किया गया है।

सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार) तथा बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे तत्काल प्रभाव से मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रित करने का कार्य बंद करें।
वहीं, मतदाताओं से अपील की गयी है कि यदि बूथ लेवल अधिकारी उनसे आधार नम्बर एकत्रित करने के लिये मांग करता है तो आधार नम्बर उपलब्ध न करवाए।

नाम जोड़ने, हटाने इत्यादि के संबंध में जो फार्म भरा जाता है, उसमें भी आधार नम्बर की जानकारी देना अनिवार्य नहीं है।

आधार नम्बर की जानकारी नहीं देने से मतदाताओं को नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने इत्यादि के संबंध में जो सुविधाएँ दी जा रही हैं अथवा कार्यवाही की जा रही है, उसे रोका नहीं जाएगा। मतदाता-सूची से संबंधित किसी भी कार्य के लिए आधार नम्बर की जानकारी देना अनिवार्य नहीं है।