Home Astrology तुला संक्रान्ति : आकाशीय ग्रह फल

तुला संक्रान्ति : आकाशीय ग्रह फल

0
तुला संक्रान्ति : आकाशीय ग्रह फल

सबगुरु न्यूज: 17 अक्टूबर 2017 को अपनी धुरी पर भ्रमण करते हुए सूर्य 17 अक्टूबर 2017 को दिन में 12 बजकर 37 मिनट पर तुला राशि में भ्रमण करेंगे। सूर्य का तुला राशि में भ्रमण तुला की संक्रांति कहलाती हैं। मंगल वार व उतरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश के कारण ये संक्रान्ति उच्च आय वर्ग के लिए शुभ नहीं है।

अस्त्र शस्त्र का व्यापार करने व्यवसायी के लिए यह माह शुभ नहीं है। काले रंग की वस्तुए व धातु के भावों में तेजी आएगी तथा दूध व दही के व्यापार को महंगा करेंगी।

बुधवार शाम तक का समय संक्रान्ति का पुण्य काल का दान दक्षिणा के लिए रहेगा। संक्रान्ति पर आकाशीय ग्रह सूर्य गुरु बुध तुला राशि में व मंगल शुक्र कन्या राशि में शनि वृश्चिक राशि में चन्द्रमा के सिंह से कन्या राशि में होने से ब्रहमांड में केतु से बनने वाला कालसर्प योग बनेगा।

आकाशीय ग्रह की यह स्थिति प्राकृतिक प्रकोप व अन्य भारी दुर्घटना का योग बनाएगा तथा वायु वर्षा का प्रकोप कुछ राज्यो में कराएगा। कई देशों में राजनीतिक संकट व आपदा के योग बने हुए हैं, विशेष कर अमरीका, अफ्रीका, तुर्क व जापान प्रभावित होंगे।

सौजन्य : भंवरलाल