Home Latest news हवाई यात्रा में इन आवश्यक चीजों को रखें साथ

हवाई यात्रा में इन आवश्यक चीजों को रखें साथ

0
हवाई यात्रा में इन आवश्यक चीजों को रखें साथ
essential air travel items every passengers should pack

essential air travel items every passengers should pack

नई दिल्ली। गर्मियों की छुट्टी में अधिकांश लोग विदेश यात्रा या देश में ही पर्वतीय पर्यटन स्थलों की सैर करने की योजना बनाते हैं। ऐसे में हवाई यात्रा करने के दौरान अन्य सामानों के साथ कुछ ऐसी चीजें भी रखें, जिससे आप तनावमुक्त होकर सुकून के साथ विमान यात्रा कर सकें।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

‘पीसेफ’ कंपनी के सह-संस्थापक व सीईओ विकास बगाड़िया और ‘ईज माई ट्रिप’ के सह-संस्थापक व सीओओ रिकांत पिट्टी ने विमान यात्रा के दौरान अपने पास रखी जाने वाली चीजों के बारे में बताया है, ताकि आपको सुखद यात्रा का अनुभव हो :

VIDEO: कपिल शर्मा में इसने की लोट पॉट कर देने वाली कॉमेडी

1 विमान यात्रा के दौरान अपने साथ आई मास्क और ईयर प्लग जरूर रखें।(VIDEO: Trump और उनकी खूबसूरत पत्नी मोदी जी को छोड़ने आए) फोन कॉल, ई-मेल, मैसेज उड़ान के दौरान आपको परेशान नहीं करते, इसलिए विमान में सोना उपयुक्त होगा, ताकि आप अपने सुहाने सपनों की दुनिया में खो सकें। ऐसे में आई मास्क और ईयर प्लग आपके लिए बेहतर साथी साबित हो सकते हैं।

2 लंबी अवधि की उड़ान के दौरान पत्रिका और किताबें अपने साथ ले जा सकते हैं,(VIDEO: अक्षय कुमार और सोनाक्षी पहुंचे अजमेर शरीफ) इससे आपकी बोरियत भी दूर होगी और कुछ लाभप्रद जानकारियां भी मिल जाएंगी। इन्हें पहले से ही खरीद कर रख लें, क्योंकि हवाई अड्डे पर ये महंगे दामों में मिलती हैं।

3 अपने साथ ट्रेवल पिलो यानी यात्रा के अनुकूल तकिया ले जाएं।(VIDEO: HORROR मूवी के हॉट scene देखिये) खासकर वे यात्री जिन्हें गर्दन में तकलीफ रहती है, वे इसे अपने साथ जरूर रखें।

4 अपने पास हाइजीनिक वाइप्स जरूर रखें। सार्वजनिक शौचालय अक्सर गंदे होते हैं(VIDEO: THE GREAT KHALI के साथ SUNNYLEONE की तस्वीरें) और उनकी सीट पर हानिकारक बैक्टीरिया मौजूद हो सकते हैं, इसलिए अपने साथ वाइप्स के अलावा टॉयलेट सीट स्प्रे और हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर भी जरूर रखें।

5 मधुर संगीत से मन को सुकून को मिलता है।(VIDEO: INDIAN ARMY के जवान पर उठाया हाथ तो उसे मारा बुरी तरह) अगर फ्लाइट आने में देरी हो, मनोरजंन का कोई और साधन उपलब्ध न हो या आपकी बगल वाली सीट पर कोई बातूनी यात्री बैठा हो तो ऐसे में अपना हेडफोन लगाकर पंसदीदा गाने सुनिए और संगीत की दुनिया में खो जाइए।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE