Home Headlines चिली के राष्ट्रपति चुनाव में सेबेस्टियन पिनेरा को बढ़त

चिली के राष्ट्रपति चुनाव में सेबेस्टियन पिनेरा को बढ़त

0
चिली के राष्ट्रपति चुनाव में सेबेस्टियन पिनेरा को बढ़त
ex president Sebastian Pinera leads chile vote, but face run off
ex president Sebastian Pinera leads chile vote, but face run off
ex president Sebastian Pinera leads chile vote, but face run off

सैंटियागो। चिली के निर्वाचन आयोग का कहना है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने राष्ट्रपति चुनाव में बढ़त बनाई हुई है। पिनेरा को अब तक 22.78 फीसदी वोट मिले हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पिनेरा के हवाले से बताया कि लोकतंत्र में सभी के पास बिना हिंसा का सहारा लिए अपने विचारों को व्यक्त करने का अवसर होना चाहिए।

राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेत का कहना है कि आज का दिन बहुत विशेष है, जहां सभी देशवासी यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनकी आवाज सुनी जाएगी।

बाचेलेत इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं। उन्होंने सैंटियागो में मतदान के दौरान कहा कि उनके पास यह अधिकार है कि वह मार्च 2018 से अपना प्रतिनिधित्व करने वाले का चुनाव करें।

देश में रविवार को हुए चुनाव नए नियमों की वजह से भी खास हैं। इससे चिली में नए राजनीतिक परिदृश्य का निर्माण होगा।