Home Northeast India Assam गुवाहाटी में 15 एएसटीसी की बस जलकर खाक

गुवाहाटी में 15 एएसटीसी की बस जलकर खाक

0
गुवाहाटी में 15 एएसटीसी की बस जलकर खाक
fire at ASTC central workshop in Guwahati
fire at  ASTC central workshop in Guwahati
fire at ASTC central workshop in Guwahati

गुवाहाटी। असम की राजधानी गुवाहाटी में असम स्टेट ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एएसटीसी) की 15 बसें जलकर खाक हो गईं। घटना सोमवार की देर रात को राजधानी के भांगागढ़ स्थित एएसटीसी के मुख्य वर्कशॉप में घटी।

वर्कशाप में मरम्मत के लिए एएसटीसी की बसें खड़ी थीं। माना जा रहा है कि जान-बूझकर किसी ने बसों में आग लगाई है। सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

सूत्रों ने बताया कि अग्निशमन विभाग की कुल आठ गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही मौके पर एएसटीसी के एमडी आनंद प्रकाश तिवारी पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

उन्होंने इस घटना की जांच की जाएगी कि आग कैसे लगी। माना जा रहा है कि आगजनी की इस घटना में शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।