Home India City News कोलकाता के अपोलो अस्पताल में आग, कोई हताहत नहीं

कोलकाता के अपोलो अस्पताल में आग, कोई हताहत नहीं

0
कोलकाता के अपोलो अस्पताल में आग, कोई हताहत नहीं
Fire at Apollo Gleneagles Hospital in Kolkata, doused, none injured
Fire at Apollo Gleneagles Hospital in Kolkata, doused, none injured
Fire at Apollo Gleneagles Hospital in Kolkata, doused, none injured

कोलकाता। कोलकाता शहर के एक निजी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में सोमवार को आग लग गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अपोलो ग्लेनईगल्स हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर सुबह नौ बजे के आसपास आग लगी। प्राथमिक जांच के मुताबिक आग का कारण ओटी की लाइट में शॉट सर्किट हो सकता है। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि आग मामूली थी और सभी मरीज व कर्मचारी सुरक्षित हैं।

अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राणा दासगुप्ता ने कहा कि हमारे अस्पताल की ओटी के नौ नंबर केबिन में मामूली आग लग गई थी। हमारे अपने सुरक्षा दल ने आग पर काबू पा लिया। प्रोटोकॉल के तहत हमने अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी थी। घटना में कोई मरीज या अधिकारी घायल नहीं हुआ।

पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मामलों के मंत्री सोवन चटर्जी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होगी कि अस्पताल की तरफ से तो कोई लापरवाही नहीं बरती गई।

चटर्जी ने कहा कि हम लोगों की जिंदगी इस तरह खतरे में नहीं डाल सकते। इसकी जांच होगी और किसी तरह की लापरवाही पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह संभव है कि धुएं से बचाव करने वाली प्रणाली या तो नहीं होगी या ढंग से काम नहीं कर रही होगी। सोमवार को काम करने के दौरान हमारा एक दमकलकर्मी धुएं के कारण बीमार हो गया।