Home World Europe/America शार्ली हेब्दो की पहली बरसी पर फिर अटैक, मारा गया आतंकी

शार्ली हेब्दो की पहली बरसी पर फिर अटैक, मारा गया आतंकी

0
शार्ली हेब्दो की पहली बरसी पर फिर अटैक, मारा गया आतंकी
first anniversary of charlie hebdo attack militant killed
first anniversary of charlie hebdo attack militant killed
first anniversary of charlie hebdo attack militant killed

पेरिस। शार्ली हेब्दो की पहली बरसी पर पेरिस में एक थाने पर हमला करने की कोशिश करने वाले जिहादी को गोली मार दी गई। आतंकी के हाथ में चाकू था।

20 साल के हमलावर युवक के बारे में कहा जा रहा है कि वह मोरक्को मूल का था। युवक ने फ्रांस की राजधानी पेरिस के उत्तरी 18वें जिले में एक इमारत में घुसने की कोशिश की। उसके पहने कपडों को देख कर ऐसा लग रहा था मानो भीतर विस्फोटक छिपा रखे हों। लेकिन बाद पता चला कि वह आत्मघाती हमलावर नहीं था।

first anniversary of charlie hebdo attack militant killed
first anniversary of charlie hebdo attack militant killed

इमारत में प्रवेश के दौरान वह अल्लाहु अकबर का नारा लगा रहा था तथा हाथ में चाकू पकडे हुए था। रोकने पर उसने हमला करने का प्रयास किया इस पर पुलिस ने उसे गोली मार दी।

आतंरिक सुरक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्‍ता ने कहा कि पेरिस में यह घटना शार्ली हेब्‍दो पत्रिका के दफ्तर पर हुए आतंकी हमले की पहली बरसी के दिन हुई। उस हमले में दो बंदूकधारियों ने 12 लोगों का कत्‍ल कर दिया था।