Home Business बैंक बोर्ड ब्यूरो को मंजूरी, पूर्व सीएजी प्रमुख विनोद राय होंगे चेयरमेन

बैंक बोर्ड ब्यूरो को मंजूरी, पूर्व सीएजी प्रमुख विनोद राय होंगे चेयरमेन

0
बैंक बोर्ड ब्यूरो को मंजूरी, पूर्व सीएजी प्रमुख विनोद राय होंगे चेयरमेन
former CAG Vinod Rai to head Bank Board Bureau
former CAG Vinod Rai to head Bank Board Bureau
former CAG Vinod Rai to head Bank Board Bureau

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट समिति ने वित्तीय सेवा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए प्रस्तावित बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) के गठन की मंजूरी दे दी है। बोर्ड के नए चेयरमैन सीएजी के पूर्व प्रमुख विनोद राय होंगे।

प्रस्तावित बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) के गठन को मंजूरी देते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट समिति ने पूर्व कैग प्रमुख विनोद राय को बोर्ड के नए चेयरमैन बनाए जाने की संस्तुति कर दी है।

प्रस्तावित बोर्ड का सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में निदेशकों की नियुक्ति के बारे में सलाह देने के साथ ही बैंकों को धन जुटाने और विलय और अधिग्रहण के बारे में भी सुझाव देगा।

प्रस्तावित बीबीबी चार सदस्यीय होंगे, इसमें बैंकों के पूर्व चेयरमेन एवं प्रबंध निदेशक सहित वित्तीय सेवा क्षेत्र के कई अनुभवी को शामिल होंगे।

बोर्ड में नए चेयरमेन के अलावा अन्य तीन सदस्यों में बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व सीएमडी अनिल कुमार खंडेलवाल, आईसीआईसीआई के पूर्व संयुक्त प्रबंध निदेशक एस.एन.सीनर सहित रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के पूर्व एमडी और सीईओ रुपा कुदवा होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here