Home Rajasthan Ajmer अजमेर की भोपो बाडा हरिजन बस्ती में गणपति विसर्जन का अनूठा तरीका

अजमेर की भोपो बाडा हरिजन बस्ती में गणपति विसर्जन का अनूठा तरीका

0
अजमेर की भोपो बाडा हरिजन बस्ती में गणपति विसर्जन का अनूठा तरीका
ganesh idol immersion in eco friendly style in ajmer
ganesh idol immersion in eco friendly style in ajmer
ganesh idol immersion in eco friendly style in ajmer

अजमेर। भोपों का बाडा स्थित हरिजन बस्ती में इस साल नए अंदाज में गणपति विसर्जन का आयोजन हुआ। दस दिन चले गणपति महोत्सव के अंतिम दिन अनन्त चर्तुदशी को विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद गणपति प्रतिमा को समीप ही स्थित अस्थाई रूप से जमीन में बनाए गए कुंड में विसर्जित किया गया।

इस समारोह के आयोजक मंडल के सदस्य राजेश तंबोली ने बताया कि प्रतिमा विजर्सन के दौरान होने वाले जल प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रतिमा आनासागर झील की बजाय अस्थाई रूप से बनाए गए कुंड में ही विसर्जित करने का फैसला महोत्सव के प्रारंभ में ही सभी सदस्यों ने सहमति से ले लिया था।

इसके लिए दस दिन के दौरान ही खुदाई कर कुंड तैयार किया गया। विसर्जन के दिन इस कुंड में पानी भर दिया गया। प्रतिमा मिट्टी की बनी होने से वह कुंड में भरे पानी में मिल गई।

प्रतिमा विसर्जन के दौरान हरिजन बस्ती के महिला पुरुष समेत अन्य गणपति भक्त भी मौजूद रहे। सभी ने गणपति की प्रतिमा का जलाभिषेक किया। इस मौके पर 101 कन्याओं को प्रसादी के तहत भोजन कराया गया।

https://www.sabguru.com/special-visarjan-ganpati-swami-complex-ajmer/