Home Latest news इन छुटियों में यहां जरूर जाएं और वेकेशंस को मौज मस्ती भरा बनाएं

इन छुटियों में यहां जरूर जाएं और वेकेशंस को मौज मस्ती भरा बनाएं

0
इन छुटियों में यहां जरूर जाएं और वेकेशंस को मौज मस्ती भरा बनाएं
A white sheet was laid in Jammu Kashmir View this view from nearby

A white sheet was laid in Jammu Kashmir View this view from nearby

गर्मियों में अगर आप कही बहार जाने का प्लान बना रहे हो तो मई की गर्मियों में जम्मू की बर्फ का कोई तोड़ नहीं। डलझील की सैर और गिरती बर्फ के बीच आप न सिर्फ इस गर्मी से बच पाएंगे बल्कि आपकी छुटियों का मजा भी दुगना हो जाएगा।

सुरिंसर लेक में ढलती शाम के वक्त का नज़ारा कुछ अलग ही समां बनाता है, इस लेक की खासियत है इसका कांच की तरह चमकता पानी और इसके चारो ओर पहाड़ और प्राकतिक वृक्ष।

अगर आप प्राचीन कला के शौकीन है तो आपके लिए यहाँ एक और खूबसूरत जगह है जिसका नाम है बाहु फोर्ट। 19वीं सदी का बना ये फोर्ट सिख एम्पायर के राजा गुलाब सिंह के द्वारा बनाएगा है।

इस फोर्ट में सिख साम्राज्य की वीरता और साहस की ना जाने कितनी गाथाये जुडी है। अगर आपके पास अभी भी समय है तो श्रीनगर का तुलिप गार्डन भी आपका इंतज़ार कर रहा है यहाँ के खूबसूरत फूलो की खुशबू और विविधता आपको न सिर्फ सुखों प्रदान करेगी बल्कि आपकी छुट्टियों का मज़ा और बढ़ा जाएगा, और सब के बाद अगर आपने जम्मू जाकर सेब के बागान नहीं देखे तो फिर क्या देखा।

जम्मू के सेब, केसर की खुशबू और ठंडा मौसम और कहवा के महक ने अगर आपकी छुट्टियों का मज़ा न बढ़ाया तो कहना।