Home Gujarat Ahmedabad पाकिस्तान में छिपा है गोधरा नरसंहार का मुख्य आरोपी!

पाकिस्तान में छिपा है गोधरा नरसंहार का मुख्य आरोपी!

0
पाकिस्तान में छिपा है गोधरा नरसंहार का मुख्य आरोपी!
Godhra train carnage case : main accused salim panwala in pakistan!
Godhra train carnage case : main accused salim panwala in pakistan!
Godhra train carnage case : main accused salim panwala in pakistan!

नई दिल्ली। गुजरात स्थित गोधरा में अयोध्या से वापस लौट रहे राम भक्तों की ट्रेन में आग लगाकर हत्या करने की साजिश रचने वाला आरोपी हाजी सलीम इब्राहिम उर्फ़ सलीम पानवाला पाकिस्तान में छिपा हुआ है।

सीबीआई ने इसके खिलाफ इंटरपोल के जरिए कई सालों से रेड कार्नर नोटिस भी जारी करा रखा है। इसके बाद भी वो अब तक सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ में नहीं आया है।

सूत्रों के अनुसार राम भक्तों के नरसंहार का एक अन्य मुख्य आरोपी पाकिस्तान में छिपा हुआ है। सलीम हाजी इब्राहिम उर्फ़ सलीम पानवाला नामक इस आरोपी ने ही ट्रेन में आग लगाने की साजिश रची थी। घटना के बाद यह फरार हो गया था।

ख़ुफ़िया एजेंसियों का मानना है कि अब यह पाकिस्तान में रह रहा है। गुजरात पुलिस के काफी प्रयासों के बाद 2005 में इसके खिलाफ सीबीआई ने इंटरपोल के जरिए रेड कार्नर नोटिस जारी करा दिया था। लेकिन सालों से रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बाद भी सलीम पानवाला अब तक पकड़ में नहीं आया है।

Godhra train carnage case : main accused salim panwala in pakistan!
Godhra train carnage case : main accused salim panwala in pakistan!

गौर करने लायक बात यह है कि मुंबई हमले के बाद यूपीए सरकार के दो पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम और सुशील कुमार शिंदे ने पाकिस्तान को भारत के जिन 50 भगोड़े अपराधियो की सूची दी थी, उसमें से किसी भी सूची में सलीम पानवाले के नाम को शामिल नहीं किया गया था।

गोधरा काण्ड के कई आरोपी अब एक के बाद एक करके गुजरात पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं, एक सप्ताह से भी कम समय में इस मामले के तीन भगोड़े आरोपी पकडे जा चुके हैं। इनमें कसाम इब्राहीम भामेड़ी, हुसैन सुलेमान और कादिर अब्दुल गनी शामिल है।

गुजरात पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों ने सलीम पानवाले के साथ मिल कर 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस को आग लगा दी थी, जिससे अयोध्या से वापस लौटे रहे 59 राम भक्तों को ट्रेन में जिन्दा जला कर मार दिया गया था।