Home Madhya Pradesh Gwalior शताब्दी एक्सप्रेस से 62 लाख का सोना बरामद, तीन अरेस्ट

शताब्दी एक्सप्रेस से 62 लाख का सोना बरामद, तीन अरेस्ट

0
शताब्दी एक्सप्रेस से 62 लाख का सोना बरामद, तीन अरेस्ट
gold seized worth Rs 62 lakh from Shatabdi Express in gwalior
gold seized worth Rs 62 lakh from Shatabdi Express in gwalior
gold seized worth Rs 62 lakh from Shatabdi Express in gwalior

ग्वालियर। भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस से शनिवार देर रात ग्वालियर स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने एक दम्पती समेत तीन लोगों को लाखों के सोने के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि हिरासत में लिए तीनों लोग सर्राफा कारोबारी हैं। जब्त सोने की कीमत 62 लाख रुपए बताई गई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि शताब्दी एक्सप्रेस से लाखों का सोना भोपाल से ग्वालियर लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर शनिवार की रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस से एक युवा जोड़ा उतरा और पुलिस ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

उनके साथ एक अन्य युवक भी था, उसे भी हिरासत में लिया गया। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि पारस जैन निवासी थाटीपुर, उसकी पत्नी ज्योति जैन व राहुल जैन निवासी भोपाल को स्टेशन पर हिरासत लिया गया।

राहुल व पारस जैन सेल्समैन हैं और इनके सामान की तलाशी ली गई तो बैग में सोने की दो ईंटें मिली हैं, जिसकी कीमत लगभग 62 लाख रुपए है। संभावना जताई जा रही है कि यह सोना नोटबंदी की रात खरीदा गया होगा। पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।