Home Headlines गुरु गोवलकर योजना से गोशालाओं का होगा विकास

गुरु गोवलकर योजना से गोशालाओं का होगा विकास

0
गुरु गोवलकर योजना से गोशालाओं का होगा विकास

goshala
जयपुर। राजस्थान सरकार का गोपालन विभाग के गठन के बाद राज्य सरकार गुरु गोवलकर जनसहभागिता योजना के तहत गोशालाओं के विकास पर काम करेगी। यह जानकार पशुपालन मंत्री ने सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान गुलाबचंद कटारिया के प्रश्न पर दी।
मंत्री ने बताया कि गोआवास, नंदीशाला, गोमूत्र टैंक आदि का निर्माण कार्य करवाने के लिए इस योजना के तहत जनसहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग 13 मार्च 2014 को अस्तित्व में आने के बाद विभाग ने 158 गोशालाओं का पंजीकरण किया और दस जिलों की गोशालाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
सालभर से नहीं भरे पद
विभाग खोल दिया, लेकिन इसके काम को लेकर खुद सरकार कितनी संजीदा है इसकी बानगी वहां खाली पदों से लग जाती है। पशुपालन मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान बताया कि विभाग में कुल 46 पद सृजित किये गए हैं, इसमें से तीस पद खाली हैं।