Home Gujarat Ahmedabad हजारों करोड़ कालाधन वाला गुजरात का विवादास्पद प्रॉपर्टी डीलर लापता

हजारों करोड़ कालाधन वाला गुजरात का विवादास्पद प्रॉपर्टी डीलर लापता

0
हजारों करोड़ कालाधन वाला गुजरात का विवादास्पद प्रॉपर्टी डीलर लापता
Gujarat man who disclosed Rs 14000 crore money goes missing
Gujarat man who disclosed Rs 14000 crore money goes missing
Gujarat man who disclosed Rs 14000 crore money goes missing

अहमदाबाद। इनकम डिक्लेरेशन स्कीम के तहत 13,860 करोड़ का कालाधन डिक्लेर करने वाले अहमदाबाद प्रॉपर्टी डीलर लापता बताया जा रहा हैं। आयकर विभाग ने महेश शाह और उसके बिजनेस पार्टनर के घर पर छापें मारे हैं।

आयकर विभाग के इन छापों में करीब 40 लाख रूपए नगद और 30 लाख रूपए कीमत की ज्वैलरी जब्त हुई है। इस बीच अहमदाबाद के जोधपुर इलाके में रहनेवाले महेश शाह के बारे में अनेक बातें सामने आ रही है।

मूलतः मुंबई उपनगर डोम्बिवली के रहनेवाले महेश शाह पिछले कई वर्षो से अहमदाबाद आकर बस गए थे। बताया जा रहा है कि महेश शाह पर बहुत से लोगों से धोखाधड़ी का आरोप है। महेश शाह प्रॉपर्टी डीलर होने के साथ-साथ एक्सपोर्ट- इम्पोर्ट का बिजनेस भी करता था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि महेश शाह ने अपने व्यवसाय को देश-विदेश में फैला रखा था, जिसकी शाखाएं अहमदाबाद, मुंबई, यूएस, यूके और मिडल ईस्ट में है।

अधिकारियों ने जब महेश शाह के बेटे से पूछताछ कि तो बताया गया कि वो खुद अपने पिता महेश शाह से कई महीनों से नहीं मिला है। अब पुलिस आरोपी महेश शाह को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।