Home Delhi कांग्रेस-राकांपा गठबंधन होता तो गुजरात के नतीजें अलग होते : प्रफुल्ल पटेल

कांग्रेस-राकांपा गठबंधन होता तो गुजरात के नतीजें अलग होते : प्रफुल्ल पटेल

0
कांग्रेस-राकांपा गठबंधन होता तो गुजरात के नतीजें अलग होते : प्रफुल्ल पटेल
Gujarat results would have been 'different' if Congress aligned with NCP : Praful Patel
Gujarat results would have been ‘different’ if Congress aligned with NCP : Praful Patel

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि यदि कांग्रेस का राकांपा से गठबंधन होता तो गुजरात नतीजें अलग ही होते।

पटेल ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि अगर उन्होंने (कांग्रेस) राकांपा के साथ गठबंधन किया होता तो वह लाभप्रद हो सकता था और तस्वीर कुछ अलग हो सकती थी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस की कमजोर पकड़ भी उसकी नाकामी का कारण बनी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मौजूदगी सभी ग्रामीण इलाकों में है, जबकि कांग्रेस के मामले में ऐसा नहीं है और इस तरह वे जीत हासिल नहीं कर पा सकेंगे।

राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सोमवार को हो रही मतगणना में एक बार फिर सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है जबकि कांग्रेस दूसरे स्थान पर है लेकिन पिछली बार के मुकाबले उसकी स्थिति सुधरी है।

https://www.sabguru.com/whatever-the-results-in-gujarat-congress-is-winner-ashok-gehlot/

https://www.sabguru.com/criticism-of-evms-is-out-of-fear-of-defeat-says-nitish-kumar/

https://www.sabguru.com/modi-and-rajnath-expresses-happiness-on-gujarat-and-himachal-results/