Home Business सोने-चांदी के हर आभूषण पर हॉलमार्किंग के लिए बनेगी नियमावली

सोने-चांदी के हर आभूषण पर हॉलमार्किंग के लिए बनेगी नियमावली

0
सोने-चांदी के हर आभूषण पर हॉलमार्किंग के लिए बनेगी नियमावली
hallmarking of gold, silver jewelery voluntary : government
hallmarking of gold, silver jewelery voluntary : government
hallmarking of gold, silver jewelery voluntary : government

नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री सीआर चौधरी ने कहा है कि सोने-चांदी के हर आभूषण पर हॉलमार्किंग अनिवार्य करने के लिए नियमावली तैयार की जा रही है।

इस संबंध में ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड को निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को लोकसभा में शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर के तारांकित सवाल के लिखित जवाब में चौधरी ने कहा कि हीरे के आभूषणों पर भी हॉलमार्किंग के लिए जल्दी ही फैसला लिया जाएगा।

कीर्तिकर ने सोने-चांदी के आभूषणों की सत्यता जांच केंद्रों की कमी के कारण बिना उचित जांच के हॉलमार्किंग किए जाने पर सवाल उठाते हुए सभी आभूषणों के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य करने की मांग की थी।

कीर्तिकर ने कहा कि चीन से नकली और घटिया गुणवत्ता के हीरे बड़ी मात्रा में आयात किए जा रहे हैं और उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। उन्होंने पूछा कि सरकार इस संबंध में क्या कदम उठा रही है और उसके सामने क्या कठिनाईयां हैं।

इसके जवाब में चौधरी ने सदन को भरोसा दिलाया कि देश में अभी आभूषणों की सत्यता जांच के 409 केंद्र हैं और जल्दी ही इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।