Home Headlines ISIS के आतंकी हमले की चेतावनी के बाद हावड़ा में हाई अलर्ट

ISIS के आतंकी हमले की चेतावनी के बाद हावड़ा में हाई अलर्ट

0
ISIS के आतंकी हमले की चेतावनी के बाद हावड़ा में हाई अलर्ट
High alert in Howrah after intelligence agencies warns of possible terror attack
High alert in Howrah after intelligence agencies warns of possible terror attack
High alert in Howrah after intelligence agencies warns of possible terror attack

हावड़ा। मंगलवार को खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा भारत में हमला किए जाने की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने बुधवार को जिले भर में हाई अलर्ट जारी किया है। खुफिया जानकारी के अनुसार आईएसआईएस के आतंकी कभी भी भारत में आक्रमण कर सकते हैं।

कुछ दिन पहले अमरीका ने भी इसका जिक्र करते हुए सतर्कता जारी की थी। अमरीका की चेतावनी के कुछ घंटे बाद मध्यप्रदेश-भोपाल उज्जयिनी ट्रेन में बम विस्फोट हुआ। इस घटना के बाद बुधवार से हावड़ा स्टेशन सहित देश के सभी बडे रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

आईएसआईएस के फरमान के बाद सभी दूरगामी ट्रेनों में सघन तलाशी ली जा रही है। उल्लेखनीय है कि उज्जयिनी ट्रेन में विस्फोट में कई लोग घायल हुए थे। केन्द्रीय पुलिस बलों का अनुमान है कि इस घटना के पीछे आईएसआईएस के आतंकियों का हाथ हो सकता है।

इसी सन्देह में पुलिस ने आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इस इलाके की ठाकुरगंज हाजी कॉलोनी से आईएसआईएस जंगी सईफूल के छिपे होने की खबर के बाद पुलिस ने लगातार 12 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया।