Home Career Education स्कूलों में रंगों से सराबोर हुए बच्चे, खूब खेली होली

स्कूलों में रंगों से सराबोर हुए बच्चे, खूब खेली होली

0
स्कूलों में रंगों से सराबोर हुए बच्चे, खूब खेली होली
holi celebrations in schools
holi celebrations in schools
holi celebrations in schools

पाली। होली खेले रघुबीरा अवध में होली खेले रघुबीरा, होली आई है कन्हाई, होली के दिन हिल खिल जाते हैं जैसे गानों की सुरलहरियों के बीच मंगलवार को पाली शहर केे कई स्कूलों में विद्यार्थियों ने जमकर होली खेली।

छोटे छोटे बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। लाल, हरे, पीले, गुलाबी रंगों से होली खेलते बच्चों को देखकर स्कूलों के अध्यापक व अध्यापिकाएं भी स्वयं को नहीं रोक पाए। शहर के आशापुरा नगर स्थित ज्योति विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका तृप्ति चतुर्वेदी ने सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

holi celebrations in schools
holi celebrations in schools

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि त्योहारों का असली आनन्द बच्चों के उल्लास से ही होता है। उल्लास हुड़दंग का रूप न ले इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे रंगों व गुलाल का उपयोग करने ही सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि अपने आनन्द से दूसरों को अनावश्यक परेशानी न हो यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

इस अवसर छात्रों ने भी शिक्षकों ने भी बचचों संग होली खेली। इसी प्रकार वन्देमातरम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल जयनगर में निदेशक राजेन्द्रसिंह भाटी सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक व अध्यापिकाओं ने जमकर होली खेली।

holi celebrations in schools
holi celebrations in schools

श्रीगणेश विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय रजत नगर में व्यवस्थापक दिनेश एस. जोशी एवं प्रधानाचार्य अशोक जोशी ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ के साथ होली पर्व उल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर रंगों की वर्षा की गई। लॉर्ड गणेश पब्लिक स्कूल रजत नगर में नन्हें मुन्हें बच्चों ने गुलाल से होली खेली।

सोमनाथ रोड स्थित राइट चॉइस पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक पुखराज चितारा एवं व्यवस्थापक श्रेयांस त्रिवेदी ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ के साथ रंग गुलाल के साथ होली खेली। भेरुघाट स्थित कृष्णा विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक जयशकर त्रिवेदी ने सभी विद्यार्थियों को तिलक होली खेलने का महत्व बताया। विद्यार्थियों ने भी तिलक होली खेलने का संकल्प लिया।

holi celebrations in schools
holi celebrations in schools

पाली सिंधी कॉलोनी स्थित श्रीगणेश शिशु मंदिर विद्यालय में झूम कर बरसे रंग। सभी बच्चों ने फागोत्सव का आनंद लिया। सर्वप्रथम बच्चों ने गीत कविताएं गाकर होली का माहोल तैयार किया जिसमें “हा रे होली आई रे, थे खेलो लाल गुलाल, होली के दिन दिल मिल जाते हैं, परी देश से आई हूं, नन्हा मुन्ना रही हूं आदि कई प्रस्तुति दी।

इसके बाद सभी विद्यार्थियो ने गुलाल के रंग में रंग कर होली मनाई। अंत में संस्था प्रधान परमेश्वर जोशी ने सभी बच्चों को कहा कि होली स्नेह और मेल मिलाप का कार्यक्रम है बिना किसी भेदभाव के होली का आनंद लेवें।