Home Health Beauty And Health Tips होम रेमेडी करें यूज, ऑयली स्किन को कहें बाय बाय

होम रेमेडी करें यूज, ऑयली स्किन को कहें बाय बाय

0
होम रेमेडी करें यूज, ऑयली स्किन को कहें बाय बाय
Home remedy for oily skin
Home remedy for oily skin
Home remedy for oily skin

तैलीय त्वचा की केयर करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसका कोई परमानेंट इलाज नहीं है। आजकल बाजार में ऑयली स्किन के लिए बहुत तरह की क्रीम मिलती हैं पर वह सभी बेकार होती हैं या फिर मेहगीं होती हैं। क्या आपको पता है कि आपकी खुद की रसोईं में ही इतनी सारी चीजे छुपी हुई हैं कि आपको बाजार जा कर क्रीम खरीदने की जरूरत ही नहीं है। अगर आप अपनी त्वचा से परेशान हो चुकी हैं तो अपनाएं यह उपाय

1. सेब और नींबू का रस एक मात्रा में मिलाएं और इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक के लिए लगाएं। यह आपकी त्वचा को बिल्कुल निखार देगा।
2. चेहरे पर अंडे का सफेद भाग लगाएं और थोड़ी देर के बाद जब वह सूख जाए तो उसे बेसन के आंटे से साफ कर लें।
3. चेहरे से अधिक तेल को कम करने के लिए गुलाब जल और पुदीने का रस मिला कर लगाएं।
4. खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू की मिला कर चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाएं और उसे ठंडे पानी से धो लें।
5. चेहरे पर तेल रहित मॉस्चोराइजर लगाएं यह अधिक साबुन और एस्ट्रिजेंट का असर कम करने में सहायक है। वरना चेहरा रुखा लगने लगेगा। जब चेहरे पर मॉस्चोराइजर लगाएं तो बचा हुआ मॉस्चोराइजर टिशू पेपर से पोंछ दें।
6. चेहरे की सफाई करने के लिए एस्ट्रिजेंट लोशन का उपयोग करें। रुई को उसमें डुबो कर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।