Home Sports Cricket वो आखिरी लम्हा बना पिक्चर आफ द र्ईयर

वो आखिरी लम्हा बना पिक्चर आफ द र्ईयर

0
image of sachin's final walk  to crease gets best photo award
image of sachin’s final walk to crease gets best photo award

मुंबई। क्रिकेट में भगवान का दर्जा रखने वाले सचिन तेंदुलकर की वानखेडे स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मैच के लिए जाते हुए खींची गई तस्वीर को वर्ष 2013 के लिए पिक्चर आफ द ईयर का अवार्ड मिला है।

मुंबई के एक दैनिक समाचार पत्र के 41 वर्षीय फोटो पत्रकार को नेशनल प्रेस फोटो प्रतियोगिता 2014 में इस तस्वीर के लिए अवार्ड दिया गया। यह तस्वीर उस वक्त खींची गई जब सचिन वर्ष 2013 में अपने अंतिम टेस्ट मैच के लिए ड्रेसिंगरूम से बाहर निकल रहे थे और उनके उत्साहित प्रशंसक इस ऎतिहासिक लम्हें को कैमरे में कैद करने के लिए उमड़ पडे।

देशभर के 240 से ज्यादा फोटो पत्रकारों द्वारा भेजी गई आठ हजार तस्वीरों में से इस तस्वीर को चुना गया। कांबले को इस तस्वीर के लिए 75 हजार रूपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

कांबले की तस्वीर को खेल श्रेणी में भी सबसे सर्वश्रेष्ठ तस्वीर चुना गया है। पुरस्कार समारोह अगले महीने आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा छह श्रेणियों में अवार्ड जीतने वाले अन्य 22 फोटो पत्रकारों को 50, 30 और 20 हजार के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here