Home Breaking तमिलनाडु में 33 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

तमिलनाडु में 33 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

0
तमिलनाडु में 33 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी
Income tax department raids at 33 locations in Tamil Nadu
Income tax department raids at 33 locations in Tamil Nadu
Income tax department raids at 33 locations in Tamil Nadu

चेन्नई। आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु में यहां और मदुरई में मंगलवार को तीन व्यापारिक समूहों से संबंधित 33 ठिकानों पर छापे मारे।

इस छापेमारी का संबंध जेल में बंद अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला के रिश्तेदार और व्यापारिक सहयोगियों के ठिकानों पर इससे पहले ली गई तलाशी से है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आयकर अधिकारी ने पहचान नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि तलाशी अभियान जारी है। अधिकारी मार्ग ग्रुप, एस2 और मिलेनियम के परिसर की तलाशी ले रहे हैं।

उनके मुताबिक यह शशिकला के रिश्तेदारों और उनके व्यवसायिक संगठनों के 187 ठिकानों पर की गई छापेमारी से संबंधित है।

आयकर अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के दौरान कर चोरी के 1,430 करोड़ रुपये का जब्त किए थे, जिसके कुछ दिनों बाद ही अब यह छापेमारी की गई है। आयकर विभाग ने दिवंगत मुख्यमंत्री व अन्नाद्रमुक महासचिव जे. जयललिता के आवास पर भी छापा मारा।