Home Sports Cricket रांची टेस्ट : पहले सत्र में छाए भारतीय गेंदबाज, आस्ट्रेलिया को 3 झटके

रांची टेस्ट : पहले सत्र में छाए भारतीय गेंदबाज, आस्ट्रेलिया को 3 झटके

0
रांची टेस्ट : पहले सत्र में छाए भारतीय गेंदबाज, आस्ट्रेलिया को 3 झटके
India vs Australia : 3rd Test day 1 in ranchi
India vs Australia : 3rd Test day 1 in ranchi
India vs Australia : 3rd Test day 1 in ranchi

रांची। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम टॉस का ज्यादा फायदा नहीं उठा सकी। टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक कंगारू टीम तीन विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए।

फिलहाल कप्तान स्टीव स्मिथ (34 रन) और पीटर हैंड्सकॉब (6 रन) क्रिज पर डटे हैं। भारत के लिए उमेश यादव, अश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट लिए। इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने अच्छी और सधी शुरुआत की।

सलामी बल्लेबाज वार्नर और रैनशॉ ने टीम का स्कोर जब 50 पहुंचाया तब रविंद्र जडेजा ने वार्नर को आउट कर दिया। इसके बाद स्मिथ और रैनशॉ के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई, जिसे उमेश यादव की एक आउट स्विंगर ने तोड़ा।

रैनशॉ को उमेश ने कोहली के हाथों स्लीप में कैच करवाया। इसके तुरंत बाद अश्विन ने शॉन मार्श (2 रन) को पुजारा के हाथों लपकवाया। लंच पर जाने तक आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ (34 रन) और पीटर हैंड्सकॉब (6 रन) क्रिज पर डटे हुए हैं।