Home Breaking आईटी विशेषज्ञ कौशल बाग नामक विद्यार्थी ने की सुसाइड

आईटी विशेषज्ञ कौशल बाग नामक विद्यार्थी ने की सुसाइड

0
आईटी विशेषज्ञ कौशल बाग नामक विद्यार्थी ने की सुसाइड
famous IT student Kaushal Bag commits suicide in nashik
famous IT student Kaushal Bag commits suicide in nashik
famous IT student Kaushal Bag commits suicide in nashik

मुंबई। नाशिक में आईटी विशेषज्ञ कौशल बाग नामक विद्यार्थी ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।

उल्लेखनीय है कि आईटी विशेषज्ञ कौशल बाग उस समय चर्चा में तब आए जब फेसबुक के सर्वेसर्वा मार्क जुकरवर्ग ने उसका सत्कार किया। अचानक बाग द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

गौरतलब है कि नाशिक के अशोका मार्ग परिसर में एपल ईट सोसायटी में आईटी विशेषज्ञ कौशल बाग में रहते थे और उन्होंने अचानक आत्महत्या कर लिया। बाग ने आत्महत्या क्यों किया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

आईटी में विशेषज्ञता हासिल करने के बाद उसका सम्मान फेसबुक के सर्वेसर्वा मार्क जुकरवर्ग ने किया था। अचानक कौशल बाग द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारण आईटी क्षेत्र को बडा धक्का लगा है।

कौशल बाग द्वारा आत्महत्या किए जाने का खुलासा तब हुआ जब उसका भाई काम पर से घर आया। बताया जाता है कि कौशल बाग ने नाशिक कुंभ मेले के अवसर पर हेल्पिंग हैंडस नामक मोबाईल एप तैयार किया था।

इस ऐप ने गायब हुए व्यक्तियों की तलाश में अहम भूमिका निभाई है। इस ऐप को तैयार करने के लिए नाशिक पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल ने कौशल का भव्य सत्कार किया था।