Home Bihar अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ​​बिहार की बेटी ने चलाई ट्रेन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ​​बिहार की बेटी ने चलाई ट्रेन

0
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ​​बिहार की बेटी ने चलाई ट्रेन

rail

पटना। बिहार के नवादा की रहने वाली टिन्नी कुमारी ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने करियर की शुरूआत असिस्टेंट महिला लोको पायलट के रूप में की।

पटना से मुगलसराय को जाने वाली ईएमयू पर जब टिन्नी सवार हुई तो उन्हें देखने और उनके साथ सेल्फी लेने वाले की होड़ मच गई।

टिनी से पहले भी देश में कई महिला ट्रेन ड्राइवर है, लेकिन महिला दिवस पर शायद पहली महिला टिनी है जो अपने करियर की शुरुआत की।

महिला लोको पायलट टिनी ने बताया कि बच्चपन में महिलाओं के ट्रेन चलाने को देख कर मन में लोको पायलट बनने की इच्छा जागी और यह सपना आज सकार हुआ।

पटना से बक्सर तक टिनी जिस स्टेशन पर उतरी वहां लोग उन्हें देखने के लिए पायलट केबिन तक आए और उसके साथ फोटो लिए।