Home India City News असहिष्णुता राजनीतिक का विषय, लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं : CJI

असहिष्णुता राजनीतिक का विषय, लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं : CJI

0
असहिष्णुता राजनीतिक का विषय, लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं : CJI
intolerance may have political dimension nobody needs to worry till supreme court is here says cji TS thakur
intolerance may have political dimension nobody needs to worry till supreme court is here says cji TS thakur
intolerance may have political dimension nobody needs to worry till supreme court is here says cji TS thakur

नई दिल्ली। असहिष्णुता पर जारी बहस के बीच भारत के मुख्य न्यायधीश टीएस ठाकुर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश में असहिष्णुता नहीं है।

असहिष्णुता पर बहस राजनीतिक गलियारों का विषय हो सकता है, लेकिन लोगों को तब तक परेशान होने की जरूरत नहीं है जब तक सुप्रीम कोर्ट कानून को बरकरार रखने के लिए मौजूद है।

उन्होंने कहा कि इस देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं। दूसरे धर्मों के लोग यहां आए और फले-फूले यह हमारी विरासत है, बाकी सब धारणा की बात है।

गौरतलब है टीएस ठाकुर मुख्य न्यायधीश एच एल दतु के रिटायर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश बने हैं।  पिछले कई महीनों से असहिष्णुता को लेकर देश भर में बहस छिड़ चुकी थी। कई साहित्यकारों ने पुरस्कार लौटा दिये.कई फिल्मकारों ने भी नेशनल अवार्ड लौटा दिया था।
साहित्यकारों और लेखकों का आरोप है कि केन्द्र सरकार जानबूझकर कट्टरपंथी ताकतों को बढ़ावा दे रही है। वहीं केन्द्र सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा कि सरकार पर लग रहे आरोप मनगढंत है और सोची समझी साजिश के तहत आरोप लगा रही है। उधर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि अगर किसी को लगता है कि देश का माहौल खराब है तो वो आएं, सुझाव दें, हम उनसे बात करने के लिए तैयार है।