Home India City News पुणे में नौ डाक्टरों के घरों व क्लिनिकों पर छापे

पुणे में नौ डाक्टरों के घरों व क्लिनिकों पर छापे

0
पुणे में नौ डाक्टरों के घरों व क्लिनिकों पर छापे
IT dept searches houses and clinics of 9 doctors in pune
IT dept searches houses and clinics of 9 doctors in pune
IT dept searches houses and clinics of 9 doctors in pune

मुंबई। पुणे आयकर विभाग की अपराध शाखा के दस्ते ने नौ प्रख्यात डॉक्टरों के घरों व क्लिनिकों पर एक साथ छापा मारने की कार्रवाई की है।

उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के दौरान नोट भरने व बिलिंग में अंतर पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। इस छापा कार्रवाई से पुणे के डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह व दोपहर में पुणे के नौ डॉक्टरों के घरों व क्लिनिक पर आयकर विभाग ने छापा मार कार्रवाई की है।

आयकर अधिकारियों ने दिन-रात एक करके तलाशी व जांच पड़ताल को जारी रखा। इसमें कुछ डॉक्टर तो प्रख्यात अस्पतालों में काम करते हैं, पर कुछ डॉक्टरों की अपनीक्लिनिक है।

इनके यहां पडा छापा

अतिरिक्त आयुक्त राजेश महाजन ने के अनुसार अस्थि रोग व संधि प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन तपस्वी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर सुनीता तांदुलवाडकर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर अविनाश फडणवीस, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर समीर जमदागनी, हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईश्वर झंवर, रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर केदार भाटे व उनकी पत्नी डॉक्टर शुभांगी भाटे और हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुहास हरदास व उनकी पत्नी रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर वर्षा सुहास हरदास के क्लिनिक व आवास पर छापा मार कार्रवाई की गई है।