Home India City News जयपुर कलेक्टर बोले, नमक की कमी कोरी अफवाह

जयपुर कलेक्टर बोले, नमक की कमी कोरी अफवाह

0
जयपुर कलेक्टर बोले, नमक की कमी कोरी अफवाह
jaipur collectors dismisses salt shortage rumours
jaipur collectors dismisses salt shortage rumours
jaipur collectors dismisses salt shortage rumours

जयपुर। पांच सौ और हजार के नोटों के बदलने तथा इस मामले में जनता की बढ़ी किल्लत के बीच प्रदेश में कई जगह नमक की कालाबाजारी और नमक न मिलने की अफवाह ने शुक्रवार को जोर पकड लिया।

आलम यह हुआ कि जो लोग बैंक की लाइनों में लगकर अपना पैसा बदलवाना चाहते थे और वे भी नमक की खरीददारी में जुट गए।

इस बीच जयपुर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने जनता से अपील की है कि वे नमक की कमी या इसके उच्च दरों पर बिकने से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दे। इस तरह की बातें कोरी अफवाह है, जिनका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।

ऐसी अफवाहें फैला कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करनेवालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि जयपुर जिले में कहीं भी नमक की किल्लत नहीं है।

जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी स्थानों पर नमक का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है तथा इसकी सप्लाई, वितरण व विक्रय में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। जिले में राशन की दुकानों पर भी नमक की अतिरिक्त सप्लाई के लिए रसद अधिकारियों को पाबंद किया गया है।