Home India City News जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अब कविता के लिए पुरस्कार

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अब कविता के लिए पुरस्कार

0
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अब कविता के लिए पुरस्कार
jaipur literature festival 2016
jaipur literature festival 2016
jaipur literature festival 2016

जयपुर/नई दिल्ली। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल अब हर साल एक उभरते कवि को एक लाख रुपए का पुरस्कर देगा।

अगले साल जयपुर में जनवरी में होने वाले इस फेस्टिवल में हिन्दी तथा राजस्थानी रिपीट राजस्थानी के महाकवि कन्हैयालाल सेठिया की स्मृति में यह पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके लिए एक चयन समिति का गठन किया गया है जिसमें हिन्दी के प्रसिद्ध कवि तथा संस्कृतिकर्मी अशोक वाजपेयी, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की सह संयोजिका तथा अंग्रेजी की प्रसिद्ध लेखिका नमिता गोखले एवं अंग्रेजी के चर्चित कवि अरविंद कृष्ण मेहरोत्रा तथा सेठिया फाउंडेशन के जयप्रकाश सेठिया एवं सिद्धार्थ सेठिया तथा संजय कुमार राय शामिल हैं।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल अगले वर्ष जयपुर में 21 से 26 जनवरी के बीच डिग्गी पैलेस होटल में होगा जिसमें देश विदेश के कई लेखक भाग लेंगे। यह पुरस्कार के एल सेठिया फाउंडेशन के सहयोग से दिया जाएगा।

कन्हैयालाल सेठिया को 1986 में मूर्तिदेवी पुरस्कार तथा 2004 में पद्मश्री तथा 2012 में राजस्थान रत्न पुरस्कार दिया गया था। उनकी हिन्दी राजस्थानी एवं उर्दू में 42 किताबें छप चुकी थीं। उन्हें राजस्थानी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।